Punjab: भगवंत मान की सरकार पंजाब को एक बेहतर राज्य बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में स्कूल ऑफ एमिनेंस परियोजना की शुरुआत कर दी है। इस परियोजना की शुरुआत के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि, यह विद्यार्थियों के लिए सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
200 करोड़ रूपए का बजट
स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेक्ट के जरिए पंजाब राज्य के 23 जिलों के 117 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक खास जोर दिया जा रहा है। पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई इस परियोजना के बजट की बात की जाए तो, सीएम भगवंत मान ने स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रूपए का बजट रखा है। इस परियोजना का उद्देश्य बताते हुए सीएम मान कहते हैं कि, इस परियोजना का उद्देश्य पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करना है। स्टूडेंट का ओवरऑल डेवलपमेंट सुनिश्चित करना है ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक बने।
Also Read: UPSSSC जूनियर इंजीनियर और डेप्यूटी आर्किटेक्ट का रिजल्ट घोषित, upsssc.gov.in पर करें चेक
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हवाला देते हुए कहा कि, ऐसे स्कूलों ने पहले ही दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। अब पंजाब की बारी है जहां इस मॉडल को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा। यह स्कूल स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें बच्चों को को भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार किया जाएगा, जो पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे।
स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेक्ट के पांच स्तंभ
पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी है। इसे शिक्षा के क्षेत्र में पहला बड़ा एजुकेशन प्रोजेक्ट बताया जा रहा है इसी के चलते पंजाब सरकार के एक सीनियर ऑफिसर ने इस योजना के पांच स्तंभ के बारे में बताया है जिसमें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा यानी मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षाविद (टीचर्स), मानव संसाधन प्रबंधन (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट), खेलकूद, सह-पाठ्यचर्या (को-एजुकेशन) शामिल है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।