Punjab Government School: पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में स्वाच्छता अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही डिसेबल्ड बच्चों के लिए अलग शौचालय का निर्माण किया जाएगा। ये सभी सुविधाओं से लैस होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 34.66 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है।
लुधियाना के स्कूलों के लिए 52 लाख रुपये आवंटित
बता दें स्वच्छता प्रोग्राम के तहत लुधियाना जिले के 68 स्कूलों में शौचालयों की मरम्मत और डिसेबल्ड बच्चों के लिए 3 स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए 52.23 लाख रुपये दिए गए हैं। इनमें 36 कन्या विद्यालय और 32 बाल विद्यालय शामिल हैं।
विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
शिक्षा विभाग द्वारा शौचालयों के निर्माण हेतु राशि का सही उपयोग सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशानुसार नए निर्माण को लिए स्थानों का चयन, प्रकाश और उचित वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान देना होगा। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि स्कूल की रसोईघर के पास शौचालयों का निर्माण ना हो। विभाग ने नए निर्माण के लिए उच्च ग्रेड सामग्री के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है।विभाग ने निर्माण कार्य की देख-रेख के लिए जूनियर इंजीनियर को नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें:Career Tips: 12वीं के बाद बनाएं इस फील्ड में करियर, मिलेगा लाखों रुपये कमाने का अवसर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।