CBSE Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद उन विद्यालयों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, जिनके रिजल्ट बेहतर आए हैं। इसी क्रम में हम चर्चा करने जा रहे हैं जवाहर नवोदय स्कूल को लेकर जो सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में बोर्ड के 16 रीजन में टॉप स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। हालांकि, बीते वर्ष के मुकाबले इन स्कूलों के रिजल्ट में थोड़ी गिरावट देखी गई है। इसके बाद भी परिणाम संतोषजनक है। जिसकी तारीफें देशभर में हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते साल इन विद्यालयों का पास प्रतिशत 98.93 था जिसमें इस वर्ष थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। जो कि इस वर्ष लुढ़ककर 97.51 रह गया है। इसके सबके बीच प्रमुख बातें यह है कि निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। इन प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर मोटी फीस ली जाती है। बताया गया है कि इस साल बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में निजी विद्यालयों के पास प्रतिशत में 4.25 फीसदी की गिरावट आई है।
12वीं के रिजल्ट में पहले स्थान पर नवोदय विद्यालय
नतीजों की बात करें तो सेंट्रल तिब्बतन स्कूलों ने दूसरा स्थान लेकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन विद्यालयों का रिजल्ट 96.77 फीसदी रहा। CBSE Result 2023 में बीते साल की तरह केंद्रीय विद्यालय तीसरे स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। हालांकि, इस साल Kendriya Vidyalaya को एक पायदान नीचे आना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, इन स्कूलों का पास प्रतिशत 92.51 फीसदी रहा। कुल मिलाकर कहा जाए तो देशभर के नतीजों में Navodaya Vidyalaya का रिजल्ट प्रतिशत शानदार रहा है। बता दें कि CBSE की ओर से जारी परीक्षा परिणामों के विभिन्न श्रेणियों में जवाहर नवोदय विद्यालयों का पास प्रतिशत सबसे उत्कृष्ट रहा है।
सरकारी विद्यालय का प्रदर्शन भी शानदार
आपको बता दें कि नतीजों में चौथे स्थान पर Private Schools है। इनके पास प्रतिशत में बीते साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। बीते साल इन स्कूलों का पास प्रतिशत 92.20 फीसदी था। वहीं, इस साल इन स्कूलों का पास प्रतिशत 85.95 फीसदी पर पहुंच गया है। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर के नतीजों में Government Schools को पांचवा स्थान मिला है। हालांकि, इन स्कूलों के पास प्रतिशत में भी इस साल गिरावट आई है। बीते साल इन स्कूलों का पास प्रतिशत 94.81 फीसदी था जो इस साल गिरकर 87.17 पर पहुंच गया है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।