Navodaya Vidyalaya Admission: 2 जनवरी 2023 से नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने क्लास 6 में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र और उनके माता-पिता एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 तक है। छात्र 31 जनवरी तक एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
29 अप्रैल 2023 को होगी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा का परिणाम जून के महीने में जारी होने की संभावना है, लेकिन रिजल्ट जारी होने की घोषणा अभी नहीं हुई है।
आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in को खोलें।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी क्लास 6 एडमिशन 2023 लिंक पर जाना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना जरूरी विवरण भरना होगा।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करने के बाद पेज को डाउनलोड करें।
- फिर आवेदन के लिए भरे गये फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
ये विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए जिस राज्य में विद्यालय स्थित है, वह उस ही जिले का वास्तविक निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही छात्र 2022-23 सत्र में सरकारी सहायता प्राप्त या उसी जिले में मान्यता प्राप्त नवोदय स्कूल में कक्षा 5 का विद्यार्थी होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिए।
Also Read:– school: 3 साल और 6 साल तक के बच्चे को पढ़ाते हुए इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।