Uttrakhand Public स्कूल पर लगा ताला हटा, इतने दिनों में चुकानी होगी 18 करोड़ रुपए की बकाया राशि

Uttarakhand Public School: नोएडा के सेक्टर-56 में स्थित Uttarakhand Public School (उत्तराखंड पब्लिक स्कूल) पर अथॉरिटी के द्वारा लगाई गई सील को खोल दिया गया है और स्कूल मैनेजमेंट को बची हुई राशि भी जमा करानी पड़ेगी। अथॉरिटी की तरफ से स्कूल मैनेजमेंट को बकाया रकम जमा करने के लिए 6 महीने का समय दिया गया है। इसके अलावा अथॉरिटी ने तय समय में बकाया ना जमा होने पर स्कूल का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी भी दी है। वहीं बीते बुधवार तक स्कूल मैनेजमेंट ने 4.19 करोड़ रुपये की कुल कुल राशि प्राधिकरण के खाते में जमा करा दी गई है।

ये भी पढ़ें: SCHOOL : PM MODI के मन की बात ना सुनने पर स्कूल वालों ने मांगा फाइन, जानें पूरा मामला

क्यों लगाई गई थी सील

स्कूल प्रबंधन पर जमीन आवंटन का करीब 18 करोड़ रुपये बकाया रह गया था, जो कि जमा नहीं कराया गया था। इस कारण स्कूल के करीब 1400 बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे और (गुरुवार) को सील खुलने के बाद बच्चों की पढ़ाई स्कूल में यानी फिर से ऑफलाइन शुरू हो चुकी है।

1991 में की गई थी जमीन आंवटित

नोएडा के सेक्टर-56 में प्लॉट नंबर ई-1ए पर स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के लिए संस्थागत विभाग की तरफ से साल 1991 में 3549 वर्ग मीटर की जमीन उत्तराखंड जन कल्याण परिषद के नाम से अलॉट की गई थी। साल 1992 में कब्जा मिलने के बाद से यह प्लॉट करीब 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से आवंटित किया गया था। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अब तक कुल आवंटन राशि का केवल 20 प्रतिशत पैसा ही प्राधिकरण के खाते में जमा कराया है और शेष 80 प्रतिशत राशी जमा नहीं कराई गई है। इसको लेकर ऑथोरिटी की तरफ से नोटिस जारी किए जाते रहे और स्कूल प्रबंधन ने पैसा जमा नहीं किए।

कई नोटिस भेजने के बाद भी जब बकाया राशि नहीं जमा की गई तो 11 अगस्त 2020 को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को अंतिम नोटिस जारी किया। इसके बाद सितंबर 2020 में भूखंड का आवंटन निरस्त कर दिया गया। 24 अप्रैल 2021 में प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-56 पहुंचकर स्कूल पर सील लगा दी। स्कूल प्रबंधन पर जमीन आवंटन का करीब 18 करोड़ रुपये का बकाया है और इसे पूरा करन के लिए स्कूल को छह महीने का समय दिया गया हैं। स्कूल को इस बकाया राशी को दो किस्तों में जमा करना है। इसमें पहली किस्त 15 अगस्त और दूसरी किस्त यानी 30 नवंबर तक यानी पूरा पैसा जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें:TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

Exit mobile version