Morena St Mary School Sealed: प्रिंसिपल के कमरे से मिली शराब और आपत्तिजनक सामग्री, स्कूल को किया गया सील

Morena St Mary School Sealed: मुरैना जिले के एक स्कूल से हैरान कर देनी वाली तस्वीर सामने आई है। बाल संरक्षण आयोग के द्वारा मुरैना के सेंट मैरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल के कमरे से शराब की बोतलें समेत बेहद आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए विद्यालय को सील कर दिया है। मामले की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इधर लोगों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

बाल संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल का किया निरीक्षण

दरअसल, बाल संरक्षण आयोग की टीम निरीक्षण के लिए मुरैना के सेंट मैरी स्कूल पहुंची। इस दौरान आयोग की टीम द्वारा विद्यालय के प्रिंसिपल के कक्ष से शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। जिसके बाद स्कूल पर सख्त कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीते शनिवार को बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा द्वारा मुरैना में नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट मेरी स्कूल में निरीक्षण किया गया। बताया जाता है कि यहां निवेदिता शर्मा जब प्रिंसिपल के आवास में पहुंची तो यहां उन्हें शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री देखने को मिली। इस सामग्री को देख निवेदिता शर्मा हैरान दिखीं। इसके बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब देते नजर नहीं आए।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल

मालूम हो कि मुरैना जिले के ग्वालियर रोड पर स्थित सेंट मैरी स्कूल को प्रतिष्ठित विद्यालयों में पहचाना जाता है। लेकिन, इस सबके बीच आई इस ख़बर ने अभिभावकों के मन में आक्रोश भर दिया है। लोगों द्वारा अब सीधा विद्यालय प्रबंधन पर सवाल उठाया जा रहा है। शासन-प्रशासन मामले की जांच में जुटी है। हैरानी की बात यह है कि जिस प्रिंसिपल के आवास से शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं, वो विद्यालय परिसर में ही स्थित है। ऐसे में सवाल पर रहस्य और गहराता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh में एन्हांसिंग प्रोफेशनल कैपेसिटी एवं एनईपी 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version