Patanjali Gurukul Acharyakulam School में Admission से लेकर फीस तक का पूरा प्रोसेस जान लें

Patanjali Gurukul Acharyakulam School: दुनियाभर में पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं और योग की तरफ लोग बढ़ रहे हैं। प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल होते आया है। गंभीर से गंभीर बीमारियां आयुर्वेदिक दवाईयों से ही दूर की जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे अंग्रेजी दवाओं के आने से कुछ समय तक के लिए लोगों का रुझान इन आयुर्वेदिक दवाओं से ध्यान जरूर हटा था लेकिन लोगों को कुछ समय बाद अहसास हुआ कि आयुर्वेदिक दवाओं का महत्व आज भी उतना ही जरुरी है जितना की पहले के समय में था। यही कारण है कि, हरिद्वार में योगरु बाबा राम की पतंजलि का योग और इलाज दुनियाभर में मशहूर है। देश और विदेश से बड़ी संख्या में लोग उमड़ते हैं।

पतंजलि गुरूकुल आचार्यकुलम स्कूल में एडमिशन

पतंजलि के स्कूलों में भी बच्चों को बड़ी संख्या में पढ़ाया जाता है। गुरूकुल आचार्यकुलम स्कूल में कई सारे माता पिता का सपना होता है कि, वह उन्हें पढ़ाएं।अगर आपका रुझान में आयुर्वेदंक दवाओं की तरफ है और अपने बच्चे को भी इस स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। इस स्कूल में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वेद और संस्कृत भी पढ़ाई जाती है।

गुरूकुल आचार्यकुलम स्कूल में कैसे होता है एडमिशन

इस स्कूल में आवेदन के लिए दिसंबर के दूसरे हफ्ते में टेस्ट होता है जिसमें सामान्य ज्ञान , अंग्रेजी , रिजनिंग और करेंट अफेयर्स जैसे सवाल पूछे जाते हैं। पूरे देश भर में ये परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जिसमें पहले राउंड में 500 से ज्यादा बच्चों को चुना जाता है। जिसके बाद चुने हुए छात्रों और उनके माता पिता को 7 दिनों तक हरिद्वार के पतंजलि में रखा जाता है। इस दौरा उनकी योग्यता को परखा जाता है। इसके बाद 160 बच्चों को चुना जाता है। जिसमें 80 लड़के और 80 लड़कियां होती हैं। दाखिले की सीटें ऑन लाइन भी चेक कर सकते हैं । पतंजलि के स्कूल में 5 और 9 वीं कक्षा के लिए ही एडमिशन लिया जाता है। पतंजलि गुरूकुल में 5वीं से लेकर 12वी तक की कक्षाओं के लिए पढ़ाई करायी जाती है।

यह भी पढे़ : Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

गुरूकुल आचार्यकुलम स्कूल की फीस

फीस की अगर बात करें 1 साल के लिए 2,02,000 रुपए तक की फीस ली जाती है जिसमें खाने-पीने और ट्यूशन की फीस सम्मिलत है। इस फीस को 2 किस्तों में भी जमा किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र पतंजलि गुरुकुल की आधिकारिक साइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version