Kid Play School : एक समय था जब बच्चे पढ़ाई के लिए सीधे स्कूल जाते थे लेकिन बदलते माहौल को देखते हुए अब छोटे बच्चों की शुरूआती पढ़ाई प्ले स्कूल से शुरू होती है। प्ले स्कूल को सरल शब्दों में जानने की कोशिश करें तो प्ले स्कूल एक ऐसा स्थान है जहां पर ढाई से तीन साल के बच्चों को स्कूल की तरह ही माहौल दिया जाता है और उन्हें पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल में उठना और बैठना सीखाया जाता है। ऐसे में जो बच्चे प्ले स्कूल जाते हैं उनको भेजने के लिए माता पिता को काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती है। अगर आप भी अपने घर पर ही प्ले स्कूल खोलना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं क्योंकि प्ले स्कूल खोलने के लिए ज्यादा बजट और स्थान की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप इसे अपना पेशा तो बना ही सकते हैं इसके साथ ही बच्चो के सुनहरे भविष्य की भी नींव रख सकते हैं।
कैसे खोलें प्ले स्कूल?
प्ले स्कूल खोलने से पहले आपको सबसे पहले ये सोचना होगा कि, आप प्री स्कूल, कक्षा 5, सेकेंडरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में से कौन सा खोलना चाहते हैं। इसके लिए स्थान का होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास बजट और स्थान दोनों ही हैं तो सबसे पहले इंडिया ट्रस्ट एक्ट या सोसाइटी रजिस्ट्रेशन में अपने स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराएं। जिसके बाद सभी नियमों का पालन करते हुए आप प्ले स्कूल खोल सकते हैं। एनओसी और अन्य अप्रूवल डॉक्यूमेंट की भी आपको जरूरत पड़ेगी। इसे खोलने की संख्या कम से कम 10 होनी चाहिए। इसके साथ ही 3 लोगों के स्फाट का होना बेहद जरूरी है। ताकि माता पिता को ये विश्वास हो सके कि, उनका बच्चा सही स्थान पर पढ़ रहा है। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड से परमिशन लेने की भी जरूरत पड़ती है।