Schools Closed Due to H3N2 Virus: कोरोना महामारी से जूझने के बाद महाराष्ट्र समेत देश के कई प्रदेशों में H3N2 वायरस का खतरा बढ़ गया है। पिछले कुछ हफ्तों में आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इन्फ्लूएंजा के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। प्रदेश की सरकारों द्वारा इससे बचने के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आदेश के बाद कई अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। मालूम हो कि महाराष्ट्र में अब तक 52 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इस वायरस से अब तक देश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुडुचेरी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
इस सबके बीच पुडुचेरी से बड़ी ख़बर सामने आई है। H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश की सरकार ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। इस बात की आधिकारिक जानकारी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम (Puducherry Education Minister Namassivam) ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। मालूम हो कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय राज्य के कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। बाकी स्कूलों (Schools) के वर्ग संचालन अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित किए जाएंगे।
H3N2 वायरस से जुड़े अब तक के अपडेट्स
आपको बता दें कि वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यहां अब तक स्वाइन फ्लू और H3N2 के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायरस के कुल 352 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें H3N2 से पीड़ित मरीज की संख्या 58 बताई गई है। वहीं, इन वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोगों को जागरूक होकर एहतियात बरतने की जरूर है।
डॉक्टरों की मानें तो लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। इसके अलावा लोगों को मास्क और अन्य बचावों का ध्यान देना अति आवश्यक है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।