Haryana में 2000 स्कूलों पर गिरी गाज, जल्द होंगे बंद

Haryana School: हरियाणा सरकार ने 2000 स्कूलों पर गाज गिराते हुए एक बड़ा फैसला कर लिया है। जिसकी चर्चा हर तरह हो रही है। इस चर्चा का सबसे बड़ा कारण है कि, हरियाणा सरकार के इस फैसले से हरियाणा के 2000 स्कूल तो बंद होंगे ही इसके साथ 5 लाख बच्चों के भविष्य पर भी तलवार लटक गई है। आपको बता दें, हरियाणा सरकार ने इन स्कूलों की अस्थायी मान्यता को एक्सटेंड न करने का फैसला किया है।

हरियाणा के 2 हजार स्कूल क्यों होंगे बंद?

सरकार के इस फैसले से हरियाणा के इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि, इनके भविष्य कE अब क्या होगा? इस फैसले के बाद इन स्कूलं को चलाने वाले लोगो का कहना है कि, सरकार के इस फैसले का फायदा बड़े स्कूलों को पहुंचेगा। इसके साथ इन लोगों ने सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, हरियाणा में 5000 निजी स्कूल चलते हैं। इनमें से 2000 ऐसे हैं जो अस्थायी मान्यता के आधार पर चलते हैं। इन स्कूलों की मान्यता को सरकार हर साल बढ़ती है। लेकिन इस साल सरकार ने ये मान्यता बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया है। जिसके बाद ये स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया विरोध

हरियाणा सरकार के इस फैसले पर फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से नाराजगी भी जाहिर की गई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘कोरोना महामारी के चपेट की आर्थिक मंदी से प्राइवेट स्कूल निकलने की ही कोशिश कर रहे थे कि सरकार ने उन की मान्यता की अवधि ना बढ़ाकर उनको मरने के लिए और उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेसहारा छोड़ दिया है I यह स्कूल संचालकों के साथ अन्याय है।’ इस तरह इस मामले पर काभी विवाद हो रहा है।

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version