गुजरात सरकार छात्रों को देगी 20000 रुपये की स्कॉलरशिप, सहायक शिक्षकों की करेगी भर्ती

Scholership: गुजरात सरकार ने अपने वार्षिक बजट 2023-24 के लिए आठवीं क्लास के छात्रों को हर साल 20 हजार रुपये देने का वादा किया है। ये 20000 रुपये राशी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत एडमिशन पाने वाले छात्रों को दी जाएगी। इसके लिए गुजरात सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 50 करोड़ रुपये भी प्रदान किए हैं।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: इन स्कूलों की दीवारों पर ये Toll Free Number लिखना अनिवार्य, कोताही बतरने वाले प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई

ऐसे मिलेगी 20000 रुपये की राशी

दरअसल गुजरात का शिक्षा विभाग आठवीं क्लास के छात्रों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा और इन परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र को राज्य सरकार 20000 रुपये स्कॉलरशिप राशी देगी। इसके लिए हर साल 25000 छात्रों को चुना जाएगा। इसके साथ गुजरात सरकार ने इस साल के लिए प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी 20000 स्कूलों को मिशन ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के तहत हाईटेक उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड किया जाएगा।

इन स्कूल का निर्माण करवाएगी सरकार

राज्य सरकार ने इसके लिए अलग से राशी प्रदान की है। इसके साथ ही गर्वनमेंट सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्रों की अच्छी शिक्षा देने के लिए 50 ज्ञानशक्ति आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। वहीं सरकारी स्कूलों के कक्षा 6-12 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 10 रक्षा शक्ति आवासीय विद्यालयों को भी बनाया जाएगा

64000 स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी

राज्य सरकार ने 66 करोड़ रुपये आने वाले समय के लिए 300 छात्रों या उससे अधिक क्षमता वाले 5000 स्कूलों में खेल सहायक शिक्षकों की भर्ती करने के लिए प्रदान किये हैं। इसके लिए 64000 स्कूलों में इनकी भर्ती की जाएगी। इसके साथ इनकी भर्ती स्कूलों में लैब्स को ऑपरेट करने और मैनेजमेंट की मदद करने के लिए की जाएगी। ये सहायक टीचर जरूरत पड़ने पर बच्चों को पढ़ा भी सकेंगे।

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा में Public Examination Bill पर लगी मुहर, पकड़े जाने पर 10 साल जेल और लगेगा 1 करोड़ जुर्माना

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version