Boarding Schools In India: आज के दौर कई पेरेंट्स अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर काफी संघर्ष करते हैं। खासकर जब पेरेंट्स मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हो, क्योंकि उनके पास इतने ही पैसे होते है कि अपना जीवन-यापन ठीक-ठाक से कर सकें। ऐसे में उनके लिए बच्चों को पढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन तब भी मां-बाप अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाते हैं। वही वो बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजना चाहते हैं, लेकिन कई बोर्डिंग स्कूल की फीस काफी महंगी होती है। ऐसे में वो अपना कदम पीछे खींच लेते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के लिए अच्छे और कम फीस वाले बोर्डिंग स्कूल ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
ओक ग्रोव स्कूल
ओक ग्रोव स्कूल मसूरी में स्थित है। इस स्कूल की शुरुआत ब्रिटिश काल साल 1888 में हुई थी। इस स्कूल का संचालन उत्तर रेलवे द्वारा किया जाता है। यह मसूरी के झरीपानी में 256 एकड़ के पहाड़ी चोटी पर फैली हुई हैं। इस स्कूल में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना
जवाहर नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालय केरल में स्थित है। इस स्कूल की शुरुआत साल 1992 में हुई थी। इस स्कूल में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। ये स्कूल 13.5 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है। इस स्कूल को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। ये स्कूल एक बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल में से एक है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों को परीक्षा देनी होती है।
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
सिमुलतला आवासीय विद्यालय
सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार में स्थित है, जो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एफिलिएटेड है। इस बोर्डिंग स्कूल को भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल माना जाता हैं। इसकी शुरुआत साल 2010 में राज्य सरकार द्वारा किया गया था। इस स्कूल में कक्षा 6 से 12 कक्षा तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती हैं। इस बोर्डिंग स्कूल कई तरह की अच्छी सुविधाएं बच्चों को प्रदान की जाती हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।