Education: भारत में ये हैं अच्छी व सस्ती शिक्षा देने वाले बेस्ट NGO, क्वालिटी एजुकेशन के साथ देते हैं स्कॉलरशिप

Education

Education: एक बहुत पुरानी कहावत है कि जरूरी नहीं कि रोशनी चिरागों से हो, शिक्षा से भी बहुत से घर रोशन होते हैं। आज के समय में हर व्यक्ति शिक्षा को लेकर काफी सचेत है लेकिन फिर भी क्वालिटी एजुकेशन लोगों तक नहीं पहुंच पाती। सरकार और एनजीओ मिलकर इन दिशाओं में काम कर रहे हैं। बहुत से लोग आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अपने बच्चों को सही ढंग से नहीं पढ़ पाते। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक आम आदमी के बच्चे भी कम खर्च में कैसे क्वालिटी एजुकेशन पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

गवर्नमेंट स्कूल में मिलती है मुफ्त शिक्षा और स्कॉलरशिप

सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है। कुछ समय से सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। अब सरकारी स्कूलों के अध्यापक हों या प्रधानाध्यापक बच्चों पर काफी ध्यान देते हैं। जिन स्कूलों में बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जाता है या अध्यापक काम चोरी करते हैं तो उ्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसे में सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की ओर पहल कर रही है जिसके अंतर्गत अब बहुत से निम्न आय वर्ग के बच्चे भी क्वालिटी एजुकेशन पा सकते हैं। गवर्नमेंट स्कूल लगभग छोटे से छोटे गांव और बड़े से बड़े शहर में मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे को गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाएं तो इससे आपके बच्चे मुफ्त में क्वालिटी एजुकेशन पा सकते हैं। सरकार की तरफ से निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाती है। इसकी मदद से परिवार वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में मदद मिलती है।

NGO में भी मिलती है मुफ्त शिक्षा और स्कॉलरशिप

बहुत से NGO भी होते हैं जो बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी मदद करते हैं। वो बच्चों को फ्री शिक्षा देते हैं। इसके साथ किताबें, कॉपियां, कॉमिल बुक्स आदि भी मुहैया कराते हैं जिससे बच्चों का रुझान पढ़ाई की तरफ हो सके। कुछ NGO की तरफ से भी निम्न आय वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं पढाई

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में टेक्नोलॉजी हर जगह पहुंच चुकी है और लोगों को इसका फायदा भी हो रहा है। ऐसे में आप अपने बच्चों को ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं। टेक्नोलॉजी के उदय के साथ ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म्स में भी बढ़ोतरी हुई है। निम्न आय वर्ग वाले माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version