Delhi News: दिल्ली में बवाना के दरियापुर गांव में केजरीवाल सरकार द्वारा एक विश्वस्तरीय स्कूल तैयार किया है। कल मंगलवार 2 मई 2023 को दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी मार्लेना ने इस नवनिर्मित स्कूल कैम्पस का दौरा कर निरीक्षण किया। यह स्कूल जल्द ही इस इलाके के छात्रों के लिए खुलने के लिए तैयार है। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि स्कूल का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है, जो अगले 2- 3 हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नए सत्र से इस स्कूल का संचालन शुरू हो जाएगा।
जानें कैसा होगा ये नया स्कूल
दरियापुर में बन रहे इस चार मंजिला सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, 10 प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, 250 की क्षमता वाला एमपी हॉल, एक प्ले ग्राउंड, 94 क्लासरूम के साथ ही छात्रों के ऊपर-नीचे आने-जाने में सुगमता के लिए लिफ्ट भी होगा। इसके साथ ही इस स्कूल में पीने के साफ पानी की व्यवस्था तथा आधुनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इस नए स्कूल में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मुताबिक सिलेबस रखा जाएगा ताकि छात्र शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें।
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद इन Paramedical Courses के लिए ले सकते हैं दाखिला, देखें किस-किस क्षेत्र में है ऑप्शन ?
शिक्षामंत्री ने साधा भाजपा पर निशाना
दिल्ली की शिक्षामंत्री आतिशी मार्लेना आज जब दरियापुर के सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर रही थीं। उसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को चुनौती दी। कि वह देश में एक भी ऐसा स्कूल बनाकर दिखाए। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले स्कूल किसी खंडहर से कम नहीं थे। लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस काम को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया। जिसका परिणाम आज दिल्ली की जनता के सामने निकलकर सामने आ रहा है। इसके साथ ही दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कि अगर अब कोई आपसे पूछे कि आम आदमी पार्टी ने देश के भविष्य के लिए क्या किया है ? तो आप लोग इस नए स्कूल को जरूर दिखाइयेगा। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अंतिम चरण को पूरा करते समय इस स्कूल की हर सुविधा पर बारीकी से नजर रखी जाए। ताकि इस शिक्षा के मंदिर मे कोई कमी न रह जाए।
इसे भी पढ़ेंः DPIIT Internship Programme 2023 के लिए भारत सरकार ने दिया सुनहरा मौका, जानें कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।