Delhi private school : दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में एडमिशन शुरू हो गया है। पैरेंट्स इन प्राइवेट स्कूल की एंट्री लेवल क्लासेस की डिटेल्स और खाली सीटों की जानकारी का इंतजार कर रहें है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 दिसंबर से प्राइवेट स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 23 दिसंबर तक चलेगी।
दिल्ली में एडमिशन करवाने के लिए पैरेंट्स के पास 1800 से भी ज्यादा स्कूल है , जिसमें दाखिला लेने के लिए 23 दिसंबर तक की तारीख निर्धारित की गई है। पैरेंट्स इस तारीख से पहले अपने बच्चों का दाखिला करवा दें नहीं तो उन्हें लेट फीस के साथ में बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा।
20 जनवरी को घोषित होगी लिस्ट
देश की राजधानी के प्राइवेट स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश एक दिसंबर से शुरू हो गया है , जिसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय के द्वारा दी गई है। प्राइवेट स्कूल में दाखिला के लिए 23 दिसंबर तक की तारीख निर्धारित की गई है जबकि इसमें चयनित बच्चों की लिस्ट के लिए पैरेंट्स को 20 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। निदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि , “सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के प्राइवेट गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गई है और अभिभावक जरुरी दस्तावेज के साथ बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
किसे मिलेगा दाखिले में छूट
निदेशालय ने अपने नोटिस में बताया है कि “आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वंचित समूहों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। इस दाखिले के लिए एक तरह का लकी ड्रा करवाया जाएगा ड्रा में शामिल छात्रों के पात्र अभिभावकों को ड्रॉ की तारीख से कम से कम दो दिन पहले स्कूल द्वारा वेबसाइट, नोटिस बोर्ड और ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।” निदेशालय इस ड्रॉ के आयोजन के समय वीडियो ग्राफ़ी भी करवाएगा और इसके फुटेज को स्कूल द्वारा रखा जाएगा।
Also Read: ISRO Jobs 2022: इंजीनियर के सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ISRO ने कुल 68 पदों पर निकाली भर्ती
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।