Delhi News: दिल्ली सरकार ने सभी विद्यालयों में एक जनवरी से दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) के द्वारा परिपत्र ने जानकारी दी है। डीओई ने कहा है कि हालांकि, पाठ्यक्रम को दोहराने और विद्यार्थियों के सीखने के स्तर एवं उनके अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौंवी से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक एक विशेष अकादमिक सत्र का आयोजन किया जाएगा।
जनवरी के दो हफ्तो तक रहेगा शीतकालीन अवकाश
शिक्षा निदेशालय के द्वारा गुरुवार को जारी किए परिपत्र में कहा गया है कि “शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विद्यालय एक -15 जनवरी 2023 के दौरान शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेंगे. इसमें कहा गया है, “पाठ्यक्रम को दोहराने और छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के लिए दो से 14 जनवरी तक विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा के दृष्टिकोण से विषयों की बुनियादी अवधारणाओं को दोहरा पायेंगे। परिपत्र के मुताबिक, दोहरी पाली वाले विद्यालयों के लिए विशेष कक्षाएं विद्यालय भवन के अलग-अलग हिस्से में संचालित की जाएंगी। इसमें कहा गया है, “हालांकि, अगर जगह की कमी है तो शाम की पाली के विद्यालयों के प्रमुख संबंधित शिक्षा उपनिदेशक (डीडीई) से परामर्श कर सकते हैं और शाम के समय में कक्षाएं संचालित करने का विकल्प चुन सकते हैं।
सर्दी में स्कूल जाना बच्चों के लिए परेशानियों भरा
दिसंबर महीने में पूरे उत्तर भारत में हाड़ कपां देने वाली सर्दी होती है। ऐसे समय में सुबह कड़ाके की ठंड में रोज स्कूल जाना स्कूली बच्चों के लिए किसी जंग से कम नहीं है। बढ़ती ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 जो की प्रदूषण के स्तर में गंभीर श्रेणी का माना जाता है वो दर्ज किया गया था। ऐसे में प्रदूषण से बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।