KVS Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि, पहली से 12 वीं तक के लिए होगी यह प्रक्रिया

KVS Admission 2023-24: अधिकतर अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में हो। हालांकि इनमें से कई लोगों को असफलता मिलती है। जो लोग जानकार होते हैं वे अपने बच्चे का नामांकन केवीएस में करवा पाने में सफल हो जाते हैं। पर जिन्हें इसके बारे में जानकारी की कमी होती है उन्हें सफलता प्राप्त नहीं होती है। इसलिए इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ताकि बच्चे के नामांकन के लिए आपको भटकना ना पड़े। बता दें कि एकेडमिक सेशन 2023-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया फरवरी 2023 में शुरू होगी। इसका प्रमाण केंद्रीय विद्यालय का एकेडमिक कैलेंडर है। कैंलेंडर के अनुसार, पहली से 12वीं क्लास तक नामांकन की प्रक्रिया फरवरी से शुरू होकर अप्रैल में समाप्त होती है।

नामांकन प्रकिया

मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के अवसर सबसे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाते हैं। इसके बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और आखिर में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के बच्चों को मौका मिलता है। केंद्रीय विद्यालयों मे दूसरी से 12वीं क्लास तक नामांकन ऑफलाइन मोड में होते हैं। वहीं, पहली क्लास में नामांकन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है। जिसमें कैगेरीवाइज वरीयता मिलती है। जैसे कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को सबसे पहले दाखिले का मौका मिलता है। वहीं, दूसरी से आठवीं तक का नामांकन ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम से होता है।

ये भी पढ़ेंं: AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 596 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इन डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा कर लें

जो अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं उनको सलाह दी जाती है कि वह केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर विजिट करें। इसके अलावा वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म फिल करें। ध्यान देने वाली बात है कि केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म नि:शुल्क भी होता है। अभिभावक को सलाह दी जाती है कि जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो, एससी/एसटी/ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि आरक्षित श्रेणी में आते हैं), इडब्लूएस/बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट, एम्प्लाई सर्विस सर्टिफिकेट, चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा कर लें ताकि आपको नामांकन के दौरान परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें: GATE 2023 Exam Admit Card: गेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, जानें शेड्यूल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version