Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

Corona In Lakhimpur Kheri: लंबे अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी की एक बालिका आवासीय विद्यालय में 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्कूल का नाम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बताया गया है। एक ही विद्यालय से इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के Corona positive पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच हुआ है। सूचना मिलते ही स्कूल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। इधर, ख़बर के फैलते ही लोगों में फिर से कोरोना का डर सताने लगा है।

Corona In Lakhimpur Kheri: संक्रमित सूची ने बढ़ाई टेंशन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विद्यालय से 92 सैंपल एकत्रित किए गए थे, जिनमें से एक शिक्षिका समेत 38 छात्राएं की रिपोर्ट Corona पॉजिटिव आई हैं। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे स्थित Kasturba Gandhi Girls Residential School की एक छात्रा में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इसके बाद छात्रा के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की गई। इसके लिए मेडिकल टीम द्वारा 92 सैंपल लिए गए थे। शनिवार देर शाम मेडिकल टीम द्वारा रिपोर्ट को जारी किया गया। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि विद्यालय में एक शिक्षिका समेत 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बहरहाल, विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 9212 पदों के लिए आज से करें आवेदन, यहां देखिए डिटेल्स

Corona In Lakhimpur Kheri: विद्यालय में डॉक्टरों की एक टीम तैनात

इस सबके के बीच सीएमओ का बयान सामने आया है। CMO ने कहा है कि ”सभी 38 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज केजीएमयू भेजे गए हैं। एहतियात के तौर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीएचसी की टीम विजिट कर रही है।” ख़बर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में डॉक्टरों की एक टीम व एक एंबुलेंस तैनात है। जो 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। एहतियात के तौर पर Coronavirus मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। जिनकी भी हालत बिगड़ेगी उन्हें यहां भर्ती कराकर पूरी तरह से उपचार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2023: ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version