IIMT Boarding School में अनुशासन समिति का गठन

IIMT SCHOOL

IIMT SCHOOL

IIMT Boarding School: आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल गंगानगर में शुक्रवार को अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा0 मयंक अग्रवाल, श्रीमति पीयांशु अग्रवाल तथा आईआईएमटी बोर्डिंग स्कूल के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह से विद्या की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बोर्डिंग के छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सामूहिक नृत्य व सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

अनुशासन समिति का हुआ गठन


कक्षा बारह के छात्र रजश मोहन गुप्ता को हेड ब्वॉय, कशिश त्यागी को हेड गर्ल, कक्षा ग्यारह के छात्र करनजीत को वाइस हेड ब्वॉय, कृतिका रुहेला को वाइस हेड गर्ल, देवेश सैनी को कल्चरल हेड, मोहम्मद अरमान को लिटरेरी हेड तथा जूनियर विंग के दिव्यम मेहरोत्रा को जूनियर हेड ब्वॉय, प्रिंसी त्यागी को जूनियर हेड गर्ल व अन्य छात्र-छात्राओं को अपने-अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डा0 मयंक अग्रवाल ने छात्र – छात्राओं को शपथ दिलाने के बाद बच्चों को महात्मा गांधी, मदर टेरेसा का उदाहरण देते हुए जीवन में अपना लक्ष्य चुनने और परिश्रम के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: ASRB Recruitment 2023: एएसआरबी में 368 प्रिंसिपल और सीनियर साइंटिस्ट पदों पर भर्ती, पढ़ें विवरण

प्रमुख लोग रहे मौजूद


कार्यक्रम में आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन व आईआईएमटी स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रिंस वर्मा जूनियर विंग कोऑर्डिनेटर समता, भारती कश्यप, सबा, मनीषा, स्वाति, दीपा, रूबी, शीबा, कपिल, दिनेश, वीर सिंह, अजहर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें: Colleges Closed: इन शहरों में आज कॉलेज से लेकर कंपनी तक बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version