Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

School Of Excellence: झारखंड को सोरेन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने प्रदेश के 4000 सरकारी विद्यालयों को ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ में परिवर्तित कर झारखंड के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही है। बीते सालों में झारखंड की शिक्षा नीति (Education Policy of Jharkhand) को उच्च कोटि तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की सरकार प्रयासरत रही हैं। इसके झलक अब दिखने लगे हैं। सोरेन सरकार की प्रयास से प्रदेश के सरकारी स्कूलों को क्रमवार आधुनिक शिक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। साथ ही सरकारी स्कूल के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं (Modern Amenities) से युक्त स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास प्रदेस सरकार द्वारा की जा रही है।

झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

गौरतलब है कि सोमवार को होटवार स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम (Harivansh Tana Bhagat Stadium) में एसएमसी कॉन्क्लेव का आयोजिन किया गया था। सम्मेलन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) समेत राज्य भर से आये उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। अवसर पर कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीएम सोरोन ने ऐलान किया है कि ”4000 सरकारी स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ में परिवर्तित कर झारखंड (Jharkhand) के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।”

ये भी पढ़ें: Shobhit University Gangoh में एन्हांसिंग प्रोफेशनल कैपेसिटी एवं एनईपी 2020 पर कार्यशाला का आयोजन

इन सरकारी विद्यालयों में किए जाएंगे ये सभी परिवर्तन

आपको बता दें कि एसएमसी कॉन्क्लेव (SMC Conclave) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ”झारखंड (Jharkhand) की शैक्षणिक स्थिति देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले कमजोर जरूर है, लेकिन अब इसमें व्यापक सुधार लाया जायेगा। School Of Excellence के तहत आधुनिक शिक्षा के लिए जरूरी सुविधाओं से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों ( Government Schools) को लैस किया जा रहा है। शैक्षणिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अब हमें मिशन मोड में काम करना होगा। पीछे जो गैप रह गया है, उसे खत्म करना होगा।”

ये भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version