CM Dhami Class: परीक्षा पर चर्चा करने अपने स्कूल पहुंचे सीएम धामी, क्लास को देख हुए भावुक

CM Dhami Class: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सालों बाद अपने स्कूल पहुंचे और यहां पहुंच कर उन्होंने अपनी क्लास देखी। राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंचने के बाद उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। इस दौरान वह काफी भावुक भी नजर आए। इसके साथ ही सीएम धामी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करके छात्र-छात्राओं  का मनोबल बढाया। आपको बता दें, बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी अपने पुराने स्कूल पहुंचे थे।

अपने स्कूल पहुंचे सीएम धामी

जब वह अपने स्कूल पहुंचे तो उन्होंने छात्रों के बीच जाकर अपने स्कूली जीवन को अनुभव किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, वह पढाई करते हुए जमीन पर बैठकर तख्ती से पढ़ते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,  ‘एक्जाम वाॅरियर’ परीक्षा पे चर्चा पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए। इससे सभी छात्रों को काफी मदद भी मिलेगी। सीएम धामी जब परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे तो कई सारे बच्चों ने उनसे कई सवाल भी पूछे।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

बच्चों से की परीक्षा पर चर्चा

बच्चों ने उनसे पूछा की जब एक्जाम नजदीक आते हैं तो उन्हें घबराहट क्यों होती है। इसका जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि, बच्चों को घबराना नहीं चाहिए। कुछ बच्चों ने उनसे पूछा कि वह 12वीं के बाद क्या करें तो उन्होंने बताया जिस कार्य में आपको रूचि लगती है। वही कार्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version