Choose Best School: हर मां-बाप की यही इच्छा होती है कि उसका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े और इसके लिए वो अपने बजट के हिसाब से स्कूल भी चुनते हैं। लेकिन कई बार स्कूल चुनते हुए वो कुछ गलतियां कर देते हैं। आज हम आपको स्कूल चुनते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।किसी भी स्कूल को चुनने से पहले आप ऐसे स्कूलों को शार्टलिस्ट करें, जो आपके शर्तों पर खरे उतरते हों। मसलनए आप यह देखें कि आपके घर के आसपास कौन-कौन से स्कूल हैं और उनका फीस क्या है। साथ ही अलग-अलग स्कूलों में क्या खासियत है। आजकल स्कूल में एडमिशन प्वाइंट सिस्टम के आधार पर होता है, इसलिए स्कूल चुनते समय पहली प्राथमिकता घर के पास की ही रखें।
बच्चे को कैसे करें तैयार
बच्चा जब पहली बार स्कूल जाता है तो उसे कइ्र दिककतों का सामना करना पड़ता है, जिस तरह घर में उसे मां का प्यार मिलता है, उसी तरह उसे स्कूल में उतना ही प्यार और लाड मिलना चाहिए। बच्चों के लिए स्कूल भी अपनी दूसरी मां की तरह लगना चाहिए जहां पर वह उठना-बैठना, बात करना और डिसिप्लिन आदि सीखता है।
एडमिशन कराते हुए रखें ध्यान
किसी भी स्कूल में आप अपने बच्चों का एडमिशन कराएं ध्यान रखें कि वह स्कूल राज्य या राष्ट्रीय एजुकेशन बोर्ड से संबंधित एवं मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है। जो भी स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होते हैं, उनका करिकुलम सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से मिलता है। यदि आपको किसी कारणवश स्कूल बदलना है, तो याद रखें अगर पिछला स्कूल बच्चे का सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त था, तो स्कूल बदलने के दौरान भी सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल ही चुने जिससे बच्चों को करिकुलम बदलने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
कैसा है स्कूल?
जब आप अपने बच्चों को किसी भी स्कूल में दाखिला कराते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है। बच्चों के पेरेंट्स पहले यह देखते हैं कि जिस भी स्कूल में वे अपने बच्चों का एडमिशन कराने वाले हैं उसमें एजुकेटेड टीचर हो जो आपके बच्चों का भविष्य सवारेंगे। एक प्रशिक्षित शिक्षक के होने से आपके बच्चों के विकास पर इसका अच्छा असर पड़ता है।