Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर से जॉय राइड करवाने का अपना वादा पूरा किया। पिछले साल भी राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर से सैर करवाई थी। शनिवार को 10वीं व 12वीं के टॉपर्स और विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों समेत कुल 89 बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया गया। इनमें से कई बच्चे किसान, मजदूर परिवारों से हैं।
शनिवार सुबह टॉपर बच्चों को बसों से रायपुर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड लाया गया। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की जॉय राइड को रवाना किया। बच्चों को 5-7 की टीम बनाकर हेलीकॉप्टर से बैठाया गया। हर टीम को 10-15 मिनट तक हेलीकॉप्टर से रायपुर के आसपास घुमाया गया। इस सैर से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टॉपर्स ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका मिलेगा। सैर बहुत रोमांचक रही। इसके लिए बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया।
पिछले साल भी छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपर्स को हेलीकॉप्टर से घुमाया गया था। पिछली बार टॉपर्स की संख्या 125 थी। इस साल केवल 88 छात्र ही टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना पाएं।
यह भी पढ़ें:Fellowship: उत्तराखंड के 20 युवाओं को कला क्षेत्र की ‘पड़ाव’ फेलोशिप
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।