CBSE Vs Bihar Board: मीडिया को तेजी से सूचना प्रसारित करने का माध्यम माना जाता है, लेकिन सोशल मीडिया अन्य माध्यम से कई गुना शक्तिशाली बनता जा रहा है। लिहाजा सरकार हो या आम आदमी इस प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। सरकारी कार्यालय अपनी बातों को जनमानस तक इन प्लेटफार्म के जरिए पहुंचा रही है। ऐसे में कोई भी जानकारी कुछ ही देरी में विश्व के कोने-कोने तक पहुंच जाती है। इसी के चलते देश में कई आम चेहरे भी चंद घंटों में खास होते जा रहे हैं। लिहाजा इन दिनों देश की लगभग सरकारी कार्यालय सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। ट्विटर पर आधिकारिक पेज का सत्यापन कंपनी द्वारा ब्लू टिक देकर किया जाता है। इस सबके बीच एक अच्छी ख़बर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से आई है। जिसे जानकर आप खुशी महसूस करेंगे।
सोशल मीडिया पर बीएसईबी के पेज को मिला ब्लू टिक
दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तमाम आधिकारिक सोशल मीडिया पेज को वेरीफाई कर दिया गया है। इनमें यू-ट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम व फेसबुक से जुड़े पेज शामिल है। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि बिहार बोर्ड के ट्विटर, यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम को मिलाकर 9.40 लाख फॉलोवर्स व सब्सक्राइबर हो चुके हैं। जो छात्रों तक अपनी पहुंच को बयां करता है। मालूम हो कि ब्लू टिक उन्हें ही मिलता है, जिनके पेज को वेरीफाई के दौरान सही पाया जाता है। बिहार बोर्ड सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों तक परीक्षा से संबंधित तारीख और अन्य जानकारियां साझा करता रहा है। अन्य जानकारी के लिए हर दिन लाखों छात्र बोर्ड को सोशल मीडिया पर सर्च करते रहे हैं।
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में बीएसईबी ने सीबीएसई को छोड़ा पीछे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड द्वारा एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने के बाद ब्लू टिक के लिए यू-ट्यूब को आवेदन किया गया था। इसके बाद कंपनी द्वारा बिहार बोर्ड के अधिकारिक पेज को वेरीफाई कर दिया गया है। वहीं, एक महीने पहले ही ट्विटर ने भी बिहार बोर्ड के पेज को वेरीफाई किया था। वहीं, इसके पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के मंच पर बोर्ड को ब्लू टिक मिल चुका है। इस सबके बीच बड़ी बात यह है कि फॉलोवर्स संख्या में बिहार बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बिहार बोर्ड के ट्विटर पर 4,73,000 फॉलोअर्स हैं। जबकि सीबीएसई के ट्विटर पर मात्र एक लाख 20 हजार ही फॉलोअर्स हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।