Bihar Education Exam Board: बिहार बोर्ड स्कूलों को ऑनलाइन जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का टीआर, मिलेगी छात्रों को राहत

Bihar Board

Bihar Board

Bihar Education Exam Board: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के साथ ही स्कूलों को अब टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) जारी कर दिया जाएगा। अबसे जिले के सभी स्कूलों को टीआर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि बोर्ड के परिणामों के साथ ही स्कूल कॉलेजों को टीआर ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके लिए बिहार बोर्ड एक पोर्टल का निर्माण कर रहा है। जोकि 2024 से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:School Holidays 2023: इस राज्य ने किया स्कूल की छुट्टियों ऐलान, जानें कब तक रहेगा अवकाश

जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि, मैट्रिक और इंटर के सेंटअप परीक्षा के परिणाम छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर अलोड करने होंगे। जिसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा पोर्टल बनाया जा रहा है। इस पोर्टल का उद्देश्य है प्रदेश के 10000 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को इससे जोड़ना।

वर्ष 2024 से शुरू होगा पोर्टल


शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि ये पोर्टल 2024 से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि अबतक बिहार बोर्ड की परीक्षा के परिणामों के 1-2 महीने के बाद स्कूलों द्वारा टीआर की कॉपी उपलब्ध कराई जाती थी। लेकिन अब रिजल्ट जारी होते के साथ सभी स्कूल अपने रिजल्ट का आंकलन कर पाएंगे। सभी जिलों का रिजल्ट बोर्ड द्वारा इस पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा। कम समय में ही रिजल्ट देख पाएंगे।

सेंटअप परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन

सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देना होगा। स्कूल अब मैट्रिक और इंटर परीक्षा से जुड़े सभी कार्यक्रम पोर्टल के माध्यम से करवाएगा। बता दें स्कूल परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भी ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं अब हर स्कूल को सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट भी पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

बिहार बोर्ड ने ये सभी फैसले सीबीएसई की तर्ज पर लिए हैं। बिहार बोर्ड ने सीबीएसई के तहत पहल की है। दरअसल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की तैयारी, परीक्षा फॉर्म भरवाने, परीक्षा केंद्र जैसी सभी जानकारियां स्कूलों से हासिल करता है। इसके लिए सभी स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Free Coaching: जेईई और नीट की तैयारी की राह हुई आसान, उत्तराखंड के इन बच्चों को फ्री में मिलेगी कोचिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version