Bihar Education: बिहार के 447 सीबीएसई-आईसीएसई स्कूलों के प्लस टू में अब आर्ट संकाय में भी पढ़ाई शुरु करने की तैयारी है। एक आदेश के बाद इन स्कूलों ने भी अगले सत्र से इनके अलग सेक्शन बनाने की कार्य योजना पर काम करना शुरु कर दिया है। आपको बता दें अब तक बिहार में सीबीएसई-आईसीएसई से 10वीं पास करने के बाद एक अनुमान के मुताबिक 30-35 हजार छात्र आर्ट वर्ग में एडमीशन लेना चाहते थे लेकिन राज्य में सीमित संख्या में पढ़ाई होने के कारण बिहार के इन छात्रों को इस वर्ग की पढ़ाई के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ रहा था। लेकिन अब राज्य भर में इस वर्ग के छात्रों के लिए यह सुविधा शुरु हो जाएगी।
जानें किन स्कूलों पहले शुरु होगी
आपको बता दें बिहार के 447 सीबीएसई-आईसीएसई स्कूलों में आर्ट सेक्शन में एडमीशन लेने के आदेश हो गए हैं जिसमें 440 स्कूल सीबीएसई के तथा 7 स्कूल आईसीएससी के मंजूर हुए हैं। राज्य की राजधानी पटना में ही 10 स्कूलों में आर्ट वर्ग में एडमीशन लेने की तैयारी हो चुकी है। जहां सेंट माइकल हाईस्कूल में 11वीं में छात्र आर्ट वर्ग में एडमीशन ले सकेंगे और अगले सत्र के लिए 40 सीटों की व्यवस्था शुरु कर दी गई है। तो वहीं सेंट जेवियर हाईस्कूल में भी 2023 में एक सेक्शन शुरु करने की तैयारी हो चुकी है। इसके साथ ही सेंट लोयेला हाईस्कूल भी 11वीं में एडमीशन की तैयारी कर ली गई है। इसी तरह आईसीएससी के सेंट पॉल्स अकेडमी ने भी 11वीं में आर्ट वर्ग का सेक्शन 2023 के सत्र से शुरु होगा।
ये भी पढ़ें: Biggest Railway Station in India: हावड़ा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन या CST, जानें कौन सा है देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
जानें क्या कहते हैं प्राचार्य
सेंट माइकल हाईस्कूल के प्राचार्य फॉदर क्रिस्टू के मुताबिक बिहार में आर्ट वर्ग में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या हजारों में रहती है। ऐसे में इन छात्रों को अपने ही उस स्कूल में 11वीं में पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए था। अब नई एजूकेशन पॉलिसी के तहत उन बंदिशों को खत्म कर ही दिया है। अब छात्र विज्ञान के तीन प्रमुख विषयों के साथ ही आर्ट वर्ग के विषय भी पढ़ सकेंगे। इस नई नीति के तहत ही अधिकतर स्कूलों में भूगोल, राजनीति शास्त्र,इतिहास के साथ ही अर्थशास्त्र के विषयों की पढ़ाई शुरु हुई है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।