Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है कि, नोएडा में स्कूलों से लेकर बरात घरों का विकास किया जाएगा जिसके लिए सरकार ने 2.25 करोड़ रुपए भी दिए हैं। इसी के साथ इन रुपयों से शहर के विद्यालयों, समुदायिक केंद्र की बिजली व्यवस्था, गांव एंव सेक्टर की सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट, पंप हाउस, श्मशान घाट का विकास किया जाएगा।
बरात घर से लेकर प्राथमिक विद्यालयों तक विकास का काम
सरकार ने इन विकास कार्यो की शुरुआत अगले महीने करेगी। इसी कड़ी में अधिकारियों ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्मार्ट विलेज छपरौला में बारातघर, प्राथमिक विद्यालय, पंप हाउस, श्मशान घाट के आंतरिक विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। इसी के साथ स्मार्ट विलेज ईटेहारा और ग्राम कैलाशपुर में प्राथमिक स्कूल जूनियर हाई स्कूल पंप हाउस बरात घर एम श्मशान घाट में विद्युतीकरण के काम होंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि, स्मार्ट विलेज जलपुरा में भी प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल का कार्यकलाप और श्मशान घाट का आंशिक विभूति करण का कार्य किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
इन जगहों पर पेड़ पौधों का अनुरक्षण
सेक्टर 1 रोड साइन ग्रीन बेल्ट एवं सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़ पौधों का अनुरक्षण कार्य तीन साल तक करने के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा। वही सेक्टर-3 के पार्क, ब्लॉक ए, सी एवं ब्लॉक डी में लगे पेड़ों का अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा। सेक्टर ईटा-1, सेक्टर टेकजोन-4 और सेक्टर-12 में ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़-पौधे, रोड साइट ग्रासिंग आदि का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा प्राधिकरण कई गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।