Best Sainik School in India: हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चों को बेस्ट स्कूल में पढ़ाएं। ऐसे में अगर सरकारी स्कूल ही बेस्ट की लिस्ट में आ जाएं तो कितना अच्छा हो। बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। वैसे तो सैनिक स्कूल सबसे अच्छे माने जाते हैं लेकिन अगर इनमें भी बेस्ट का ऑप्शन हो तो उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के ऐसे बेस्ट स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 35 साल बाद 11वीं रक्षा मंत्री ट्रॉफी मिली है।
यह है भारत का बेस्ट सैनिक स्कूल
अगर भारत के बेस्ट सैनिक स्कूल की बात करें तो बता दें कि भारत का बेस्ट सैनिक स्कूल कपूरथला सैनिक स्कूल है। इस स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल प्रशांत सक्सेना हैं। उन्होंने बताया है कि साल 2022 में सैनिक स्कूल कपपूरथला को (NDA) National Defense Academy में सबसे ज्यादा कैडेट्स भेजने के लिए सम्मानित किया गया है। इस स्कूल को 35 साल बाद 11वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से नवाजा गया है।
ये भी पढ़ें: SSC JHT Final Result 2022: एसएससी ने जारी किया जेएचटी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक
इस स्कूल से निकले हैं 1000 से ज्यादा अफसर
बता दें कि इस स्कूल से 1000 से ज्यादा अफसर सेना में पहुंचे हैं। यहां के कई कैडेट्स गवर्नर, फौज तथा प्रशासन के सर्वश्रेष्ठ पदों पर तैनात हैं। इसके अलावा बहुत से कैडेट्स तकनीकी क्षेत्रों में भी बड़े पदों पर तैनात हैं।
ऐसे ले सकते हैं एडमीशन
अगर आप अपने बच्चों का एडमीशन कराना चाहते हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि सैनिक स्कूलों में एडमीशन कैसे होता है। बता दें कि सैनिक स्कूलों में AISSEE (All India Sainik School Entrance Exam) के माध्यम से होते हैं। इस एग्जाम को NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके तहत बच्चे छठी और नौवीं कक्षा में एडमीशन ले सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा के फॉर्म भरे जाते हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अक्टूबर से नवंबर के बीच भरे जाते हैं और इनकी परीक्षा जनवरी के महीने में होती है।
ध्यान रखें ये बातें
अगर आपका बच्चा छठी क्लास में एडमीशन लेना चाहता है तो उसके पास मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं कक्षा का सर्टिफिकेट और नौवीं में एडमीशन लेने के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। अगर आप छठी कक्षा में एडमीशन दिलाना चाहते हैं तो आपके बच्चे की उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए और नौवीं में एडमीसन लेने के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 साल होनी चाहिए। सैनिक स्कूलों में छात्रों का दाखिला उनकी परीक्षा में परफॉर्मेंस और मेडिकल फिटनेस को देखकर किया जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।