Best Government Schools: देश के बेस्ट सरकारी स्कूलों की लिस्ट हुई जारी, यह राज्य शीर्ष पर

Best Government Schools: एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 के द्वारा भारत के बेस्ट स्कूल्स की लिस्ट जारी हुई है। प्राइवेट, सरकारी, आवासीय, सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट समेत कई अलग-अलग श्रेणियों सूची में शामिल की गई है। गवर्नमेंट रेजिडेंशियल स्कूल के मामले में केंद्र सरकार और NVS द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय यानी JNV लगातार हर साल पहले नंबर पर कायम है। देश के टॉप 10 में से 5 दिल्ली सरकारी स्कूल हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के सरकारी स्कूरल ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है।

Also Read: Ph.D. करने के लिए मास्ट्रर्स की नहीं होगी जरूरत, जानिए क्या है नया करिकुलम

देश के टॉप 10 सरकार स्कूल की रैंकिंग एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा जारी की गई है। इसका नाम है एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 (EW India School Rankings) ये निजी संस्था है जो वर्ष 2014 से टॉप स्कूल रैंकिंग जारी करती आ रही है। वर्ष 2022 के लिए भारत के बेस्ट प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की लिस्ट नीचें दी गई है।

प्राइवेट स्कूल्स के टॉप 10 की लिस्ट है

1 स्टेप बाय स्टेप नोएडा

2 हेरिटेज एक्पेरिमेंटल लर्निंग स्कूल

3 वसंत वैली स्कूल

4 इनवेंचर एकेडमी

5 दि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल

5 दि श्रीराम स्कूल, वसंत विहार

6 दि वैली स्कूल बेंगलुरू, कर्नाटक

6 विद्याशिल्प एकेडमी

7 श्रीमति सुलोचनादेवी सिंहानिया स्कूल

7 दि स्कूल KFI, अद्यार

8 निर्मल भर्तिया स्कूल

8 संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी

9 मल्लया अदिति इंटरनेशनल स्कूल

9 जमनाबाई नर्सी स्कूल

10 ग्लेन्डेल एकेडमी

देश के टॉप 10 में से 5 दिल्ली सरकारी स्कूल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है।

Also Read: Top Bank Coaching Centres: ये पांच कोचिंग सेंटर बैंक एग्जाम की तैयारी के लिए है सबसे बेस्ट, चेक करें लिस्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version