AISSEE 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सैनिक स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आज 8 जनवरी को आजोयजित होनी जा रही है। परीक्षा के लिए पूर्व में ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था। छात्रों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। मालूम हो कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में नामांकन लिए जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, परीक्षा के बाद इसकी आंसर-की सार्वजनिक की जाएगी।
एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस
छात्रों को जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा छठी में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 150 मिनट की परीक्षा ली जाएगी। वहीं, कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा छठी के लिए दोपहर दो बजे से शाम के 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। कक्षा नौंवी में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में 4 टॉपिक होते हैं। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। ये कुल 300 नंबर के होते हैं। एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा में 5 टॉपिक होते हैं। जिनमें मैथमैटिक्स, इंटेलिजेंस, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान शामिल होते हैं। इनमें कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं। ये 400 नंबर को होते हैं।
यह भी पढ़ें: SSC CHSL Exam 2023: दो सत्रों में होगी टियर-2 की परीक्षा, लाखों कैंडिडेट्स में होगा मुकाबला
परीक्षा में सफलता अंक
आपको बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता का प्रतिशत 5% से भी कम है। लेकिन अच्छी तैयारी की जाए तो सफलता हासिल की जा सकती है। सैनिक स्कूलों में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। जिसके कारण सैनिक स्कूलों के ज्यादातर बच्चों के लिए भारतीय सेनाओं की परीक्षाएं क्रैक करना अन्य बच्चों के मुकाबले बहुत ही आसान होता है। मालूम हो कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 25 फीसदी नंबर लाने होंगे। साथ ही हर विषय में भी कम से कम 40 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।