Firing in Pakistan School: गुरूवार को पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूनवा के पारचिनार इलाके में एक स्कूल में हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी की और इस फायरिंग में 7 टीचर्स की मौत हो गई है। सबसे पहले बदमाशों ने स्कूल के स्टाफ रूम को निशाना बनाया और वहां मौजूद सभी टीचर्स पर गोली बारी कर दी। मरने वाले सभी लोगों में चार टीचर्स शिया कम्यूनिटी से आते थे।
मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक स्कूल में स्टाफ रूम में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश भाग गए। किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले तहरीक-ए-तालिबान नाम का संगठन ऐसे मामलों की जिम्मेदारी लेता आया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
इस मामले पर राष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने स्कूल में हुई गोलीबारी में शिक्षकों की हत्या पर दुख जताते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, “अपर करम और पारा चिनार में 8 शिक्षकों की हत्या की कड़ी निंदा की है। दो घटनाओं में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की हत्या पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने आगे कहा है कि ज्ञान के दुश्मनों का शिक्षकों पर किया ये हमला निंदनीय है।” उन्होंने संदिग्धों की जल्द गिरफ्तारी और कानून के अनुसार दंडित करने की मांग भी की है।
पूर्व राष्ट्रपति ने की ये मांग
पाकिस्तान में सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पार्टी के सह अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस हमले को आतंकी घटना बताते हुए कड़ी निंदा की है। इस हमले के दोषियों को जल्द से जलद कठघरे में खड़ा करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: Scindia School: ग्वालियर के सिधिंया स्कूल से सलमान खान ने की पढ़ाई, जानें फीस से लेकर एडमिशन तक का प्रोसेस