UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और इन परीक्षाओं में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिल रहा है। दरअसल यूपी में 16 फरवरी को बरेली के एक परीक्षा केंद्र पर हाथ में लेमिनेटेड एडमिट कार्ड, राइटिंग पैड और दूसरे में पानी की बोतल लिए एक 51 वर्षीय अधेड़ उम्र के परीक्षार्थी एग्जाम देनें पहुँचे। ये परीक्षार्थी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल थे। ऐसे में कई छात्र, छात्राओं को उनके बारे में नहीं पता था, लेकिन जैसे ही अन्य परीक्षार्थियों को इस बारे में पता लगा तो विधायक राजेश मिश्रा उनके लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
ये भी पढ़ें: देश के सभी स्कूल बोर्ड में समानता लाएगा PARAKH, पहले राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक का ये होगा कार्य
सह परीक्षार्थी और लोग परीक्षा देने पहुंचे विधायक को देख हुए हैरान
विधायक राजेश मिश्रा इस जिले के पूर्व विधायक रहे हैं। ऐसे में कई विद्यार्थियों और वहां मौजूद लोगों के मन में उनके इस उम्र में भी परीक्षा देने के प्रति जज्बा देख हैरानी हुई और कई लोगों ने इसको लेकर प्रशंसा भी की। ऐसे में परीक्षा देने पहुंचे 51 साल के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने भी बताया कि “परीक्षा के लिए आए छात्र मुझे देखकर हैरान हो गए। लेकिन उन्हें यह देखकर खुशी हुए है कि उनके क्षेत्र का एक राजनेता उनके साथ परीक्षा दे रहा है।”
ये है वजह इस उम्र में परीक्षा देने की
विधायक ने आगे कहा कि मैंने सोचा कि पढ़ने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी शुरू करनी चाहिए। पढ़ाई को आगे जारी रखने के पीछे उन्होंने एक कारण यह भी बताया वे अपने क्षैत्र के युवा मतदाताओं के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा भरतौल के पूर्व विधायक का 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के पीछे एक कारण यह भी है कि उन्होंने विधायक के रूप में महसूस किया कि बहुत से लोग खासकर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें न्याय नहीं मिलत पाता है और वे किसी अच्छे वकील का खर्च नहीं उठा पाते हैं। पूर्व विधायक इंटर पास करके एलएलबी करना चाहते हैं और एलएलबी करने के बाद विधायक कानून का अध्ययन कर जो लोग पैसे की तंगी से जूझ रहे है ऐसे लोगों के केस फ्री में लड़ना चाहते है।
भरतौल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव की थी जीत हासिल
बता दें कि यूपी में 2017 के विधानसभा चुनाव में पप्पू भरतौल को भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिला और उन्होंने बरेली के बिथरी चैनपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। लेकिन उन्हें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट नहीं दी थी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।