क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल UP में है, खासियत जानकर तुरंत करा लेंगे एडमिशन

world largest school: अपने बच्चो के किसी बड़े स्कूल में पढ़ाने का सपना सभी माता-पिता का होता है। यहा कारण है कि, वो विदेशों का रूख करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल यूपी के लखनऊ में मौजूद है। ‘सिटी मोंटेसरी स्कूल’ City Montessori School ना केवल भारत का बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है। इस स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। सिटी मोंटेसरी स्कूल इतना प्रसिद्ध है कि यहां ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी विद्यार्थी पढ़ने आते हैं।

1959 में 5 बच्चों के साथ हुई थी शुरूआत

सिटी मोंटेसरी स्कूल की शुरूआत साल 1959 में 5 बच्चों के साथ हुई थी। इस स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने केवल 300 रुपए की लागत से करवाई थी। बता दें कि यह स्कूल ‘आईसीएसई बोर्ड’ द्वारा मान्यता प्राप्त कर चुका है। लखनऊ का यह स्कूल बच्चो की संख्या के मामले में भी देश या एशिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है। साल 2019 की आई रिर्पोट के अनुसार उस समय इस स्कूल में कुल 55,547 बच्चे पढ़ते थे।सिटी मोंटेसरी स्कूल का कुल 18 कैंपस हैं, जिसमें कुल 4500 स्टाफ है और सबसे अधिक 2,500 शिक्षक हैं। यह स्कूल केवल छात्रों के मामले में ही बड़ा नहीं है बल्कि यहां मौजूद हर सुविधाएं छात्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर की जाती है। जानकारों के अनुसार स्कूल में छात्रों की सुविधा के लिए 3,700 कंप्यूटर हैं और 1,000 क्लासरूम हैं। यह स्कूल अपनी सुविधाओ और छात्रों की संख्या से ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में भी अपनी जगह बना चुका हैं।

कई बड़े सितारे कर चुके हैं पढ़ाई

साल 2005 में इस स्कूल ने अबतक के सबसे अधिक 29,212 छात्रों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है। सिटी मोंटेसरी स्कूल से पहले यह रिकॉर्ड फिलिपीन्स के मनीला स्थित ‘रिजाल हाई स्कूल’ के नाम था, जिसमें छात्रों की संख्या 19,738 थी। इस स्कूल में कई बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं जैसे कि Alumni में बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलीना जेटली, मशहूर मॉडल जितेश सिंह देओ और टीवी एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद।

Exit mobile version