Uttar Pradesh Metro: उत्तर प्रदेश मेट्रो द्वारा कार्यकारी और गैर कार्यकारी संवर्ग पदों के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश मेट्रो द्वारा कराई गई कार्यकारी और गैर कार्यकारी परीक्षा दी थी उन सभी के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल इन सभी परीक्षाओं का परिणाम मेट्रो ने 20 दिन में ही घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का परिणाम आप यूपी मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर आसानी से देख सकते हैं।
4 चरणों में हुई थी परीक्षा
UPMRCL ने कार्यकारी और गैर-कार्यकारी श्रेणियों में 142 पदों के लिए परीक्षा करवाई थी। उत्तर प्रदेश मेट्रो द्वारा कराई गई इस परीक्षा को 4 चरणों में 2 और 3 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम के जरिए आयोजित करवाया गया था। इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में 15 केंद्र बनाए गए थे। लेखा सहायक, सहायक प्रबंधक (सिविल), सहायक प्रबंधक (एसएंडटी), सहायक प्रबंधक (लेखा), सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), कनिष्ठ अभियंता (सिविल), जेई के पदों के भर्तियां निकाली थी।
Also read: UPSSSC PET Result 2022 Declared: खत्म हुआ इंतजार, UPSSSC ने जारी किए PET 2022 एग्जाम के नतीजे
इस तरह करें रिजल्ट चेक
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाएं। इसके बाद करियर विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद अपने परिणाम को देखने के लिए परिणाम विकल्प पर जाएं। वहां मांगी गई जरूरी जानकारी को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। रिजल्ट के बाद आप उसका प्रिंट आउट अवश्य निकलवा ले।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।