UPSSSC जूनियर इंजीनियर और डेप्यूटी आर्किटेक्ट का रिजल्ट घोषित, upsssc.gov.in पर करें चेक

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

UPSSSC JE Result 2022 Declared: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर और डेप्यूटी आर्किटेक्ट परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस भर्ती के लिए परीक्षा दिया था, वे यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि यह वैकेंसी पूर्व में ही निकली थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 400 से अधिक पदों पर भर्तियां होंनी है। हालांकि, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। इसको लेकर उम्मीदवार में भर्ती बोर्ड के प्रति रोष व्याप्त था। बहरहाल, उम्मीदवार अब UPSSSC Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस तारीख तक उपलब्ध रहेगा रिजल्ट

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 10 फरवरी 2023 से पहले देख लें और डाउनलोड कर लें। क्योंकि यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर 10 फरवरी 2023 तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में जानकारी दी गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित तारीख तक ही नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Allahabad High Court Result 2023 Declared: ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन पूर्व में ही किया गया था। जानकारी के मुताबिक परीक्षा की आंसर-की भर्ती बोर्ड द्वारा पहले ही जारी कर दी गई थी। अब जाकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi University: अगले सत्र से डीयू में दूरस्थ माध्यम से कर सकेंगे मनोविज्ञान की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version