UPSC ESE Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन यानी ईएसई (ESE) रिजल्ट 2021 (UPSC ESE Result 2021) रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के लिए कैंडिडेट्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले आयोग द्वारा 28 मार्च 2022 को रिजल्ट घोषित किया गया था जिसमें नियुक्ति के लिए चयनित 194 कैंडिडेट्स के नाम थे। अब आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित सूची जारी कर दी है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से लिस्ट को चेक कर सकते हैं।
कब हुई थी UPSC ESE की परीक्षा
रेल मंत्रालय इन चयनित कैंडिडेट्स के साथ सीधा संवाद करेगा आयोग इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के आधार पर शेष रिक्तियों को भरने के लिए 28 उम्मीदवारों (17-अनारक्षित, 09- अन्य पिछड़ा वर्ग और 02-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित) की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि यूपीएससी ईएसई (UPSC ESE 2021) के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2021 थी। वहीं इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई 2021 को आयोजित हुई थी।
ऐसे चेक करें UPSC ESE रिजर्व लिस्ट चेक
सबसे पहले आप यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर यूपीएससी ईएसई रिजल्ट 2021 लिंक पर आप क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
अब आप लिस्ट को चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
वहीं अगर इसमें आपका नाम है तो आप इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Also Read- Team Leader: बेस्ट टीम लीडर बनने के लिए आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स, बन जाएंगे सबके फेवरेट
आखिर क्या होता है UPSC ESE
बता दें कि यूपीएससी ईएसई एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के तहत सरकारी विभागों में इंजीनियरिंग पदों के लिए उम्मीदवारों को चयन किया जाता है और नियुक्ति होती है। इस परीक्षा के जरिए सार्वजनिक निर्माण, बिजली और दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग, और विनिर्माण, निरीक्षण, आपूर्ति और निर्माण जैसे पद पर नियुक्ति होती है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।