UPSC CDS 1 Result: संयुक्त रक्षा सेवा UPSC की लिखित परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। UPSC CDS 1 Result जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, UPSC CDS 1 की परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल को किया गया था। जिसके परिणाम अब घोषित किए गए हैं। परीक्षा में बैठे उम्मीदवार upsc.gov.in की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं। UPSC CDS के लिए IMA (Indian Military Academy), INA (Indian Naval Academy), AFA (Air Force Academy), और OTA (Officers Training Academy) जैसे पदों के लिए 341 भर्तियां निकालीं थीं। जिसके बाद अब इसके पहले चरण का रिजल्ट जारी किया गया है।
UPSC CDS 1 Result 2023 का रिजल्ट कैसे करें चेक?
इस रिजल्ट को देखने के लिए सबसे पहले upsc.gov.in साइट पर जाना होगा। इसके बाद UPSC CDS 1 Result पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट तुरंत ही स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां से उम्मीदवार अपना परिणाम भी देख सकते हैं और फाइल को डाउन लोड करके रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकला सकता है।
कैसे होगा इंटरव्यूह?
जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन हुआ है उन्हें पांच दिनों साक्षात्कार में मानसिक, चिकित्सा और शारीरिक इंटरव्यूह को पास करना होगा। यूपीएससी सीडीएस एसएसबी इंटरव्यू क्लियर के बाद उम्मीदवारों का सलेक्शन संयुक्त रक्षा सेवा UPSC में होगा।
इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे