Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: यूपी एसआई-एएसआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

Final Selection Result of UP SI-ASI Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। इसके कटऑफ जानने व सफल उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक बेवसाइट पर विजिट करना होगा। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। बताया गया है कि इस परीक्षा परिणाम में कुछ उम्मीदवारों को जहां अपग्रेड किया गया है। वहीं सैकड़ों उम्मीदवारों की चयन प्रकिया को निरस्त कर दिया गया है। मालूम हो कि भर्ती विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए चयनित उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके अपरांत उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट के बाद ही नियुक्ति के लिए पात्र माना जाएगा।

कई उम्मीदवारों को किया गया रिजेक्ट

आपको बता दें कि पिछले साल 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 295 पदों, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पदों, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पदों और सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक सतर्कता) के 20 पदों एवं उपनिरीक्षक (गोपनीय सतर्कता) के 32 पदों पर भर्ती का चयन परिणाम जारी किया गया था। हालांकि इस रिजल्ट के दौरान कुछ उम्मीदवारों के परिणाम में अंकों और शब्दों में त्रुटि पाया गया। इसके बाद भर्ती विभाग द्वारा कम्प्यूटर द्वारा अंकित इस रिजल्ट में त्रुटि मानते हुए 58 उम्मीदवारों को नए तरीके से चयनित किया गया है।

ये भी पढ़ेें: PM Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023: नकल कने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने चेताया, कहा- ‘एक-दो बार पास……’

रिजल्ट ऐसे करें चेक

वहीं कुछ उम्मीदवार एक पद से दूसरे पद में अपग्रेड किए गए हैं। उक्त बात की जानकारी विभाग द्वारा दी गई है। इसके अलावा बताया गया है कि इस बार के रिजल्ट में 118 उम्मीदवारों के चयन में त्रुटि पाए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने एसआई व एएसआई क्लर्क व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी अपना संशोधित परीक्षा परिणाम और कटऑफ मार्क्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Agniveer Result: मध्य प्रदेश में अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version