UP Board Result 2023 Date: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, इस दिन आ सकता है परिणाम

UP Board Result 2023 Date: सभी बोर्ड धीरे – धीरे अपने परीक्षा परिणामों की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड के छात्रों का भी इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। छात्रों का रिजल्ट जल्दी ही घोषित हो सकता है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के कापियों की भी जांच प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में रिजल्ट से जुड़ी अन्य क्या बड़ी अपडेट है आइए जानते हैं।

इस तरीके से छात्र चेक करें अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड के छात्र अपने परीक्षा परिणामों को इसके आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना पड़ेगा। उसके बाद रिजल्ट से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। छात्र चाहें तो यही से इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित

इतने छात्रों ने दिया है परीक्षा

वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को लेकर बताया गया है कि इस साल 10 वीं और 12 वीं में कुल 58 लाख 67 हजार 398 छात्रों ने परीक्षा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें से 27 लाख छात्रों ने केवल 12 वीं का परीक्षा दिया है। जबकि 10वीं की परीक्षा को लेकर ये कहा जा रहा है कि 31.2 लाख छात्रों ने परीक्षा को दिया है। बताया जा रहा है कि 10वीं और कक्षा 12वीं का छात्रों का परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के अंत तक घोषित हो सकता है। वहीं बोर्ड की तरफ से ये जानकारी दिया गया है कि छात्र अगर अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो अपने कांपियों का मूल्यांकन फिर से करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Free MBBS Course: डॉक्टर बनने का सपना फ्री में होगा पूरा, यह कॉलेज कराएगा बिना किसी फीस के एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version