UP B.Ed Result 2023: घोषित हुआ यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्ट, इस लिंक से देखें दाखिला लेने की प्रोसेस

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

UP B.Ed Result 2023: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल टॉपर रही हैं। शालिनी को 370.667 अंक मिले हैं। वहीं, कानपुर के रहने वाले राहुल कुमार 360 अंकों के साथ दूसरे स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा प्रयागराज के मातेश्वरी प्रसाद 355 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh B.Ed Entrance Exam) के आयोजन की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई थी।

रिजल्ट के लिए इस लिंक पर करना होगा क्लिक

आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 15 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (B.Ed JEE) 2023 का आयोजन किया गया था। इसमें 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में 4.23 लाख अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए थे। उक्त बात की जानकारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) की ओर से दी गई है। वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh B.Ed Entrance Exam) 2023 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने करने के लिए अभ्यर्थियों को Bundelkhand University की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़ें: Education Loan: हायर एजुकेशन के लिए लोन ले रहे हैं तो, इन बातों का रखें ध्यान, जानें दस्तावेज से लेकर क्या होनी चाहिए योग्यता

बीएड कॉलेजों में दाखिला से पूर्व की प्रकिया

जानकारी के लिए बता दें कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) भरे जा सकेंगे। जानकारों की मानें तो काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा। इसके पीछे की वजह राजकीय और एडेड कॉलेजों की लगभग 7500 सीट बताया जा रहा है। ध्यान दें कि उत्तर प्रदेश बीएड जेईई रिजल्ट (Uttar Pradesh B.Ed JEE Result) 2023 में जो अभ्यर्थी सफल होते हैं, उन्हें एडमिशन के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होता है।

यह भी पढ़ें:RBI ने Grade B 2023 की परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version