UKPSC Civil Judge Answer Key 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को न्यायिक सेवा सिविल सेवा जज भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
30 अप्रैल को हुआ था परीक्षा का आयोजन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 30 अप्रैल रविवार को हुआ था। यह परीक्षा प्रदेश के 13 जिलो में आयोजित कराई गई थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था है वह 5 मई से 11 मई तक जारी उत्तर कुंजी की जांच कर उसके खिलाफ आपत्तियां दर्ज करा सकते है। इसके लिए आवेदकों को 50 रुपये शुल्क देना होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वह ध्यान रखें कि आंसर की श्रृंखला ए,बी,सी और डी के लिए जारी की गई है। यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की परीक्षा तीन घंटे की होगी और प्रश्न पत्र 200 का था। जिसमें सामान्य अध्ययन के लिए और 150 के लिए थे।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई थी। 21 मार्च 2023 का इस परीक्षा के लिए यूकेपीएससी सिविल जज प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया। यह भर्ती अभियान के तहत सिविल जज के 16 पद भरे जाएंगे।
ऐसे डाउनलो़ड करें आंसर की
- यूकेपीएससी सिविल जज के आंसर की डाउन करने के पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “आंसर की” टैब पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवारों को सिविल जज परीक्षा उत्तर कुंजी स्क्रीन पर नजर आएगी।
- जिसे उम्मीदवारों को डाउनलोड कर लेना है।
- उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड कर जांचे ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।