उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। इसी के साथ ही कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। योग्य उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए कुल 213 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं यह इंटरव्यू जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाना निर्धारित है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- ऐसे करें APO Main 2021 रिजल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
- अब आप रिजल्ट टैब पर जाएं।
- इसके बाद आप एपीओ परीक्षा 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें।
63 सहायक अभियोजन अधिकारी रिक्तियों को भरना है लक्ष्य
बता दें कि आयोग का लक्ष्य इस भर्ती के माध्यम से कुल 63 सहायक अभियोजन अधिकारी रिक्तियों को भरना है। आवेदन अगस्त के महीने में निकले थे और 21 अक्टूबर 2021 आवेदन करने के लिए लास्ट डेट था। बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा 8 और 9 जून, 2022 को आयोजित की गई थी।
हाल ही में निकली है कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती
अभी हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर भर्ती निकाली गई। इन कनिष्ठ सहायक के पदों पर अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत 445 रिक्तियों की घोषणा की है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। यह लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैकल्पिक कंप्यूटर हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग की परीक्षा भी कराई जाएगी।