TBJEE 2023 Revised Answer Key: त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (TBJEE) ने त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (TJEE) की संशोधित Answer Key (उत्तर कुंजी) को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी TBJEE की आधिकारिक वेबसाइट tbjee.nic.in से ये संशोधित Answer Key (उत्तर कुंजी) को डाउनलोड कर सकते हैं। इसको लेकर बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
क्या कहा गया है नोटिस में?
इस आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “उम्मीदवार ध्यान दें कि बोर्ड ने विशेषज्ञ की टिप्पणियों के आधार पर भौतिकी की संशोधित उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। विशेषज्ञ की टिप्पणियों के आधार पर, भौतिकी की उत्तर कुंजी को संशोधित किया गया है और तदनुसार भौतिकी के लिए संशोधित मॉडल उत्तर कुंजी को प्रतिक्रिया के लिए अपलोड किया गया है, अन्य उत्तर कुंजी पहले की तरह ही हैं।”
परीक्षार्ती बदलाव को लेकर करा सकत हैं आपत्ती दर्ज
बता दें कि उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना है कि जारी हुई Answer Key (उत्तर कुंजी) प्रोविजनल है और अगर किसी उम्मीदवार को इसे लेकर कोई आपत्ति होगी तो वे इसमें बदलाव भी करा सकते हैं। इस उत्तर कुंजी में उम्मीदवार की बदलाव को लेकर अपत्ती के लिए 30 अप्रैल से विंडो खोल दी गई है और इसकी आखिरी तारिक 6 मई 2023 तक है।
त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (TBJEE) त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (TJEE) 2023 की आखिरी Answer Key (उत्तर कुंजी) को सभी संबंधित विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया के बाद उचित विचार करके इसे एक तय समय-सीमा में जारी कर देगी। इसके अपलोड होने के कुछ दिनों बाद त्रिपुरा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (TJEE) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे करें TBJEE की Answer Key डाउनलोड
इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – tbjee.nic.in पर जाना है।
फिर “संशोधित मॉडल उत्तर कुंजी 2023” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Answer Key स्क्रीन पर शो हो जाएगी।
यदि किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति दर्ज करानी है, तो वे अपनी प्रतिक्रिया tbjeefeedback@gmail.com मेल आईडी पर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका