SSC GD Constable Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Staff Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी वक्त GD Constable 2023 का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें। क्योंकि इसी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
SSC GD Constable परीक्षा तिथि और संबंधित जानकारी
मालूम हो कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल एग्जाम 10 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं, 18 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। भर्ती को लेकर आयोग की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 50187 पद भरे जाएंगे। इनमें चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सीआईएसएफ (CISF), बीएसएफ (BSF) सहित अन्य विभागों में की जाएगी।
SSC GD Constable वैकेंसी से संबंधित जरूरी डिटेल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जीडी कांस्टेबल परीक्षा में देशभर से हर साल लगभग 40 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं। इस भर्ती के लिए आयोजित लिखित एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। वैकैंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।