Delhi Police Constable Result 2020: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल भर्ती 2020 में चयनित हुए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की गई है। बताया गया है कि यह सेलेक्शन लिस्ट उन उम्मीदवारों की है जिनका परिणाम होल्ड पर रखा गया था। बता दें कि इस भर्ती में शमिल ऐसे कई उम्मीदवार थे जिनका रिजल्ट दस्तावेज सत्यापन के लिए रुका हुआ था। आज इन उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऐसे करना के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर परिणाम चेक करना होगा।
वैकेंसी डिटेल
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट पीडीएफ फाइल में मौजूद है। इसमें चयनित सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को वरीयता क्रम के अनुसार अलग से भी सूचित की जाने की ख़बर सामने आई है। मालूम हो कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2020 में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया था। इसके लिए उम्मीदवारों के द्वारा 1 अगस्त से 7 सितंबर 2020 तक आवेदन ऑनलाइन किए गए थे। इसके बाद आयोग द्वारा 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, 28 जून 2021 को शारीरिक परीक्षण परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसका परीक्षा परिणाम 15 दिसंबर 2021 को जारी कर दिया गया था। मालूम हो कि इस वैकेंसी के माध्यम से दिल्ली पुलिस के 5836 कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती होनी थी।
रिजल्ट ऐसे चेक करें
- उम्मीदवार सबसे पहले दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर विजिट करें
- होम पेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें
- परुष उम्मीदवार ‘Recruitment of Constable (Exe.) Male -2020 in Delhi Police पर क्लिक करें
- महिला उम्मीदवार ‘Recruitment of Constable (Exe.) Female -2020 in Delhi Police [Reserve Panel List Female] पर क्लिक करें
- नयो विंडो खुलने तक उम्मीदवार प्रतिक्षा करें
- स्क्रीन पर दिख रहा एसएससी रिजर्व लिस्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें
- लिस्ट में अब अपना रोल नंबर खोजें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।