NEET MDS Scorecard 2023: जारी होने वाला है नीट एमडीएस परीक्षा का स्कोरकार्ड, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड

NEET MDS Scorecard 2023: नीट एमडीएस परीक्षा के स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। दरअसल, नीट एमडीएस परीक्षा का स्कोरकार्ड किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। इसकी संभावनाएं जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी करने को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा लभगग तैयारी कर ली गई है। जो उम्मीदवार NEET MDS की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमडीएस स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए पता ये है – natboard.edu.in.

NEET MDS Scorecard 2023: नीट एमडीएस 2023 रिजल्ट घोषित

गौरतलब है कि NEET-MDS 2023 परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की तरफ से एक मार्च, 2023 को किया गया था। इसके बाद 10 मार्च 2023 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी का परिणाम घोषित किया गया था। वहीं, उम्मीदवारों के द्वारा व्यक्तिगत स्कोरकार्ड का अभी भी इंतजार किया जा रहा है। इसको लेकर ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि NEET MDS 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड को NEET-MDS की ऑफिसियल वेबसाइट https://nbe.edu.in पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं

पोस्टग्रेजुएट दंत चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है परीक्षा

मालूम हो कि नीट एमडीएस पोस्टग्रेजुएट डेंटल सर्जरी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की मुख्य परीक्षा है। NEET MDS स्कोर को भारत के अधिकांश डेंटल कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार जो दंत चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं और वे पसंदीदा कॉलेज में एमडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं तो उनके द्वारा इस प्रवेश परीक्षा को दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version