RRB Group D Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 2022 का रिजल्ट जल्द ही ऐलान कर सकता है । बता दें कि, आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही अपडेट होने की संभावना है। उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। साइट पर रिजल्ट के साथ उम्मीदवार कट ऑफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे।
जल्द होगा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट
बता दें कि, हाल ही में आरआरबी में एनटीपीसी लेवल 5 डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन के लिए कट ऑफ और रिजल्ट जारी किया था। इसके अलावा लेवल 5 और लेवल 6 डिवी राउंड आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते जारी हो सकता है। बता दें कि, अभी तक आरआरबी ने ग्रुप डी के रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वह रीजनल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें । रीजनल वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी गई है।
रीजनल वेबसाइट की लिस्ट
- आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
- आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
- कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
- मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
- मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
- मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
- पटना (www.rrbpatna.gov.in)
- रांची (www.rrbranchi.gov.in)
- सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
- अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
- अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
- इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
- बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
- भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
- भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
- बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
- चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
- चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
- गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
- सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
- तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
18 हजार रूपए प्रति माह का वेतन
बता दें कि, जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा को पास करेंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा और आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सारे लेवल को पास करने के बाद उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के आधार पर ₹18000 प्रति महीने का वेतन मिलेगा।