GATE 2023 Result: वे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) की परीक्षा दिया था, उनके लिए अच्छी ख़बर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के परिणाम की घोषणा आज की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। Indian Institute of Technology Kanpur द्वारा ये नतीजे ऑफिसियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नतीजे को चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है।
GATE 2023 के नतीजे को आधिकारिक वेबसाइट पर कर पाएंगे चेक
आपको बता दें कि GATE 2023 के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि (Application Number & Date of Birth) दर्ज करनी होगी। मालूम हो कि इससे पहले आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा की आंसर-की 21 फरवरी 2023 को जारी की गई थी। जिन पर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने के लिए संस्थान ने उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2023 से लेकर 25 फरवरी 2023 तक का समय दिया था। वहीं, फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों के लिए परिणाम के साथ ही आईआईटी कानपुर द्वारा जारी की जाने बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार इस एग्जाम का स्कोर कार्ड 21 मार्च से डाउनलोड कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Bihar: हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की राह पर सरकार, Tejashwi Yadav ने दी ये जानकारी
इन संस्थानों में किया गया था परीक्षा का आयोजन
बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में किया गया था। इनमें भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के अलावा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की स्थित आईआईटी में 4,5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।