Agniveer Result: अग्निवीर लिखित परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। मध्य प्रदेश में अग्निवीर लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा में 16 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इनके परिणाम सूची भर्ती बोर्ड द्वारा सार्वजनिक कर दी गई है। इसके बाद से परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में खुशी व्याप्त है। बताया गया है कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी उम्मीदवारों को 30 जनवरी के दिन सेना भर्ती कार्यालय में ओरिजनल डाक्यूमेंट्स जमा करना होगा। जिसके सत्यापन किए जाएंगे। गौरतलब है कि जनवरी के 15 तारीख को आयोजित लिखित परीक्षा में 88 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल में आयोजित की गई परीक्षा में प्रदेश के 9 जिलों के उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिसका अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
जानने योग्य बातें
आपको बता दें कि भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को सेना के अधिकारिक साइट पर जाना होगा। मालूम हो कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए अब पहले लिखित परीक्षा भी ली जाती है। सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया में यह बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव इसी वर्ष से हर परीक्षा में लागू किए जाने की संभावना है। अब अग्निपथ योजना में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले लिखित परीक्षा को आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक (क्लर्क) और सैनिक (ट्रेडमेन) भर्ती प्रक्रिया में पहले शारीरिक प्रावीण्यता की परीक्षा होती है, लेकिन अब इसमें बदलाव कर पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।