PSEB CLASS 8TH BOARD RESULT : पंजाब बोर्ड ने जारी किया कक्षा आठवीं का परिणाम , जानिए किसने मारी बाजी

PSEB CLASS 8TH BOARD RESULT : पंजाब बोर्ड मे कक्षा आठवीं का परिणाम  आज यानी 28 अप्रैल , 2023 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए है वह जल्दी से इनकी आधिकारिक साइट पर जाकर  अपना परिणाम देख सकते हैं ।

कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस साल आठवीं बोर्ड का कुल  प्रतिशत 98.01 रहा है जे कि पिछले साल के मुकाबले कम है । पिछले साल कक्षा आठवीं का कुल प्रतिशत 98.25 था जो इस साल के मुकाबले .24 ज्यादा है ।

यह भी पढे़ : Kerala SSLC 2023: 20 मई को घोषित किया जाएगा परिणाम, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

कितने अभ्यार्थी शामिल हुए थे इस साल

इस साल बोर्ड की परीक्षा में कुल तीन लाख के करीब छात्र शामिल हुए थे ।

बेटियों ने मारी बाजी

इस साल pseb कक्षा आठवीं में टॉप करने में लड़कियाँ काफी आगे है। टॉप तीनों में एक बार फिर से लड़कियाँ ही है । इस साल लवप्रीत कौर और गुर अकिंत कौर दोंनो ने 600 में से 600 अंक लाकर टॉप किया है , लेकिन कम उम्र होने के कारण लवप्रीत कौर को टॉपर घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर है समरप्रीत कौर । लवप्रीत कौर और गुरअंकित कौर दोंनो सरकारी स्कूल की छात्रा है और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती हैं ।

कैसे करें परिणाम चेक

 पंजाब बोर्ड के चैयरपर्न डॉ सतबीर वेदी और वाइस चैयरमेन वरिंदर कुमार भाटिया ने आज केवल टॉप्रस को नाम की घोषणा करी हैं बाकी रिजल्ट कल ही जारी किया जाएगा ।परिणाम देखने के लिए छात्र pseb की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक कर सकते है या फिर सीधा लिंक पर क्लिक कर सकते है। लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र को अपना नाम , रोल नंबर आदि डालकर लॉग-इन करना है । इसके बाद छात्र बिना किसी रूकावट के  अपना परिणाम देख सकते है ।  

पांचवी कक्षा का जारी किया परिणाम

अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब बोर्ड ने कक्षा 5वीं के परिणाम जारी किए थे जिसमें इस बार 10 छात्र ट्रांसजेंडर भी शामिल थे । इस बार कक्षा 5वीं के परिणाम में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी सी बढ़ोत्तरी हुई हैं।  

यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version